Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

आबूरोड़ में ‘नही सहेगा राजस्थान’ अभियान के तहत FIR शिविर आयोजित।

0 7

ललित विश्वास बौद्धिक भारत आबूरोड़

आज भाजपा नगरमंडल आबूरोड़ द्वारा मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सम्बरीया की अध्यक्षता में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश जी कोठारी एवम नगरपालिका अध्यक्ष मगन दान चारण के सानिध्य में बड़ी सब्जी मंडी के बाहर, कैलाश मेडिकल चौक पर FIR शिविर का प्रदेशव्यापी कार्यक्रम आयोजित किया एवम आबूरोड़ शहर से सम्बंधित समस्याओं के बारे में जागरूक जनता की कंप्लेन FIR रजिस्टर में लिखी। मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सम्बरीया ने कहा पूरा प्रदेश में त्राहि मची हुई है, ये सरकार लूट पाट, भरस्टाचार एवम अराजकता में डूबी हुई है, गहलोत सरकार में लोइनआर्डर नाम की कोई चीज नही है, प्रशासन पे सरकार का कोई नियंत्रण नही है। ये सरकार पूरी तरह भ्रस्टाचार से लिप्त है, इन्ही के मंत्री इन पर भ्रष्टाचार व बलात्कारी के लिए नार्को टेस्ट के लिए कह रहे है। जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने कहा ये सरकार अपने रिपोर्ट कार्ड में हर विभाग में पूरी तरह फैल हुई है,चाहे मामला युवाओं को रोजगार का हो या महिला सुरक्षा का,चाहे किसान सम्मान का हो या दलितों के स्वाभिमान का,चाहे हिन्दू की आस्था का हो या प्रशासन एवम कानून व्यवस्था का ,इस सरकार ने ये 57 महीने सिर्फ होटलों में अपनी सरकार बचाने व आलाकमान को खुश करने में निकाल दिए अब जनता इनका रिपोर्ट कार्ड देख रही है और इनको नापसंद कर रही है। वरिष्ठ बाबुभाई पटेल ने कहा ये सरकार पूरी तरह तुस्टीकरण की राजनीति कर रही है,जयपुर बम ब्लास्ट के हत्यारों को बरी कर दिया गया।हिंदुओ के आस्था पर ठेश लगाते हुए उनके त्याहारों पर धारा 144 एवम शोभा यात्राओं पर प्रतिबंध एवम dj पर रोक लगाई वही 1 समुदाय विशेष को संगरक्षण देने के लिए pfi को रैली की अनुमति दी। राजस्थान के करोली,जोधपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा,अलवर के साम्प्रदायिक दंगों में जिस प्रकार गहलोत सरकार ने मौन रहकर इनको बढ़ावा दिया उससे पूरे प्रदेश में अशांति का माहूल है। नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण ने कहा ये सरकार ने भ्रस्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, जयपुर में सरकार के योजना भवन में 2 करोड़ 31 लाख रूपये ओर 1 किलो सोना बरामद हुआ, जिसकी कोई जांच नही हुई, पीपलखूंट में 1000 करोड़ की खान 5 करोड़ में बेच दी, 20,000 करोड़ का जल जीवन मे घोटाला किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, अध्यक्ष भूपेन्द्र सम्बरीया, न.पा. अध्यक्ष मगनदान चारण, बाबुभाई पटेल, जिला मंत्री सतीश सेठी, मंडल महामंत्री दिनेश सेन, गणेश आचार्य,अजय वाला, मण्ड़ल उपाध्यक्ष राधेश्याम शाक्य, शेलश प्रजापति, राकेश मित्तल, नगरमंत्री प्रेमसिंह लोधा, युवा मोर्चा अध्यक्ष दिपेश अग्रवाल, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष राजीव मारु, ओबीसी अध्यक्ष निखिल कुमावत, वरिष्ठ मनीष परसाई, न पा उपाध्यक्ष रवि शर्मा,पार्षद अर्जुन सिंह, अमर सिंह, दिलीप सोनी, मोहन बंजारा, मदनसिंह कोली, मुकेश मोदी, दुर्गेश राव, आकाश माली, राजा बंजारा, भाजयुमो के धर्मेंद्र शाक्य, जिगर आचार्य, तपेश सेन, राहुल प्रजापत, आदि उपस्थित रहे.!

Leave A Reply

Your email address will not be published.