रेहगुन के पंडित बबलू शर्मा द्वारा वर्षों से पीलिया सहित अन्य बीमारियों कि निशुल्क सेवा दी जा रही है।
रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत रेहगुन/बडवानी
बड़वानी जिले के समीपस्थ ग्राम रेहगुन मे बस स्टेण्ड शिवालय मंदिर के पास मे पंडित बबलू शर्मा पिता श्री रामेश्वर शर्मा के द्वारा वर्षों से श्री बालाजी की कृपा से उनके द्वारा पीलिया उतारा जाता है। साथ ही टाइफाइड और पथरी का इलाज भी उनके द्वारा निशुल्क किया जाता है। उनके पूर्व उनके बड़े पिता जी पंडित श्री कैलाश शर्मा जी द्वारा यह परोपकारी कार्य किया जाता था। लेकिन अब यह कार्य उनके भतिजे पंडित बबलु शर्मा जी द्वारा किया जाता है। उनके यहां दूर-दूर से गरीब दीन दुखी परेशान लोग आते हैं और निशुल्क सेवा प्राप्त कर कई लोग ठीक होकर वापस जाते है ।