बिपरजॉय तूफान का असर आबूरोड में बीते 24 घंटे से देखने को मिल रहा हैं शहर में पिछले 24 घंटे से ही बारिश का दौर जारी हैं।
ललित विश्वास बौद्धिक भारत आबूरोड
बिपरजॉय तूफान का असर आबूरोड में बीते 24 घंटे से देखने को मिल रहा हैं शहर में पिछले 24 घंटे से ही बारिश का दौर जारी हैं। बारिश के बाद शहर में कई जगह सड़कों पर पानी भर गया हैं। बीते 24 घंटे की बारिश की बात करें तो शहर में 38 एमएम बारिश हुई हैं जो करीब 1.5 इंच हैं। इसी प्रकार देलदर तहसील में 65 एमएम बारिश हुई जो करीब 2.5 इंच हैं। बारिश के बाद भाखर क्षेत्र में नदी नालों में पानी की आवक हुई हैं इसके साथ ही शहर की बनास नदी में भी पानी आया हैं। लगातार अभी भी बारिश का दौर जारी हैं। वही शहर में हवा की गति की बात करें तो करीब 25 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार से रात्रि में हवाएं चली वही अभी भी कभी तेज तो कभी कम गति की हवा का दौर जारी हैं। आबूरोड तहसीलदार रायचंद देवासी ने बताया कि शुक्रवार से ही शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बारिश हो रही हैं साथ ही हवाओं का दौर भी जारी हैं तूफान का असर आज और बने रहने के आसार हैं लोगों से सतर्कता बरतने और घरों में रहने की प्रशासन अपील कर रहा हैं। देलदर तहसीलदार मनोहर सिंह ने कहा कि क्षेत्र के 42 गांवों में कल से मूसलाधार बारिश का दौर जारी हैं क्षेत्र में 65 एमएम बारिश दर्ज की गई हैं। भाखर क्षेत्र में बहने वाले नदी नालो में पानी की आवक हुई हैं। उधर बारिश और हवा के चलते आबूरोड में कुम्हार मोहल्ले में एक पेड़ गिर किया गनीमत रही पेड़ गिरते समय वहां कोई मौजूद नहीं था। बारिश से आबूरोड शहर में कई जगह सड़कों पर पानी भरा हैं जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।