Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

भीनमाल के पादरा नदी में अवैध बजरी खनन एवं रॉयल्टी विवाद में रॉयल्टी कर्मचारी की मौत को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग को उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

0 15

ललित होंडा बौद्धिक भारत भीनमाल

भीनमाल के पादरा नदी में अवैध बजरी खनन एवं रॉयल्टी विवाद में रॉयल्टी कर्मचारी की मौत को लेकर दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बुधवार को ट्रैक्टर चालकों ने उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। नारेबाजी की और मुख्यमंत्री व पुलिस कमिश्नर के नाम ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने मामले में निष्पक्ष जांच नहीं करने पर आगामी सोमवार से उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी हैं। ज्ञापन में बताया कि जिस दिन घटना हुई उस दिन बजरी रॉयल्टी के कर्मचारी ट्रैक्टर चालकों का ट्रैक्टर लेकर टोल नाके से गुजरे थे। इस संबंध में टोल पर बका यदा वीडियो फुटेज मौजूद हैं। उसके बावजूद ट्रैक्टर चालकों को फंसाया जाना गलत है। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सांवला राम देवासी, जनहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष शेखर व्यास मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.