रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत इन्दौर
बलाई ऑफिसर्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (बोसवा) का पारिवारिक परिचय अधिवेशन होटल ब्ल्यू लीफ एंड रिसोर्ट इंदौर में आयोजित हुआ जिसमे अधिवेशन के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कबीर भजन गायक पद्म श्री प्रहलाद सिंह टिपानिया जी को समाज रत्न से सम्मानित किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता बोसवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपचंद मालवीय जी भोपाल ने की।साथ ही बाबा साहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर जी की जन्मभूमि आम्बेडकर नगर महू को 100 एकड़ जमीन के लिए संघर्ष करने वाले समाज सेवी मोहन राठोड़ प्रदेश प्रभारी समता सेना मध्यप्रदेश का बोसवा के अध्यक्ष श्री दीपचंद मालवीय द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया इनके संघर्ष के कारण 14 अप्रैल 2023 को आम्बेडकर जयंती के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने साढ़े तीन एकड़ जमीन एन ओ सी के साथ भीम जन्मभूमि को सौंपी है। इस अवसर पर कार्यक्रम में बोसवा के उपाध्यक्ष श्री एम.एस.गुणवान जी आष्टा,सचिव एस.एल.मालवीय जी,कोषाध्यक्ष रमेश पवार जी, सह सचिव रमेश मालवीय जी,संगठन सचिव ललित सिसोदिया जी,आर.एस.बालोदिया जी, एम. एल.सोलंकी जी,डा.बी.एल. मांगरिया जी,दिनेश मालवीय जी, एस.एन.मेवाडे जी, सी.एल.मालवीय जी, राज कुंवर जी चौहान,मनीषा खेडेकर,श्री महेश बडोले जी एस.डी.एम.हरदा, डा. पवन कुमार चिल्लोरिया जी देवास, डा.राजेंद्र गुजराती जी जिला मेडिकल ऑफिसर देवास,पूर्व एस.डी.ओ.पी.श्री मान सिंह परमार साहब, डा.सुरुचि सिंह आष्टा,दिलीप सिंह बामनिया जी शाजापुर,जिला न्यायाधीश राधा किशन मालवीय जी,दिलीप सिंह परमार आष्टा, व्ही.एस.चौहान जी, पूर्व आबकारी अधिकारी इंदौर,पूर्व न्यायाधीश यशवंत सिंह परमार इंदौर,राजू वर्मा जी महू, डा. अशोक सोलंकी जी कुरावर मंडी,देवेंद्र सिंह चौहान जी इंदौर सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के वरिष्ठ जन शामिल हुए और समाज की दिशा व दशा पर चर्चा की गई।श्री टिपानिया जी ने अपने शब्दो में संतो व महापुरुषों के उदाहरण देकर समाज को कुरीतियों ,पाखंड से दूर रहने की बात कही ,समाज को सही और गलत की पहचान हो,अपने और पराए की पहचान हो, दोस्त और दुश्मन की पहचान हो और किसी भी बात को तभ तक मत मानो जब तक उसमे कोई तर्क न हो इसी के साथ उन्होंने चेत रे नर चेत रे थारो चिड़िया चुग गई खेत रे जैसे भजन के माध्यम से समाज को संबोधित किया कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों को 5000 रुपए की सहयोग राशि और पुस्तको से प्रोत्साहित किया,समाज की जरूरत मंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भेट की गई साथ समाज के विवाह योग्य युवक व युवतियों का परिचय हुआ बोसवा के सफल आयोजन की सभी समाज बंधुओ को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं और सभी का आत्मीय आभार।