हितेंद्र जोशी बौद्धिक समाचार रानीवाड़ा
रानीवाड़ा – निकटवर्ती ग्राम पंचायत डूंगरी के ढाबका ढाणी डूंगरी के विद्यालय पर अनामकित व ड्रॉप आउट बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जागरूक करते हुए मोहल्ला बैठक का आयोजन किया गया । एजुकेट गर्ल्स क्षेत्रीय समन्वय विक्रम कुमार गर्ग ने संस्था का परिचय देते हुए बालिका शिक्षा का महत्व व सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ब्लॉक ऑफिसर प्रकाश जी विश्नोई ने अनामांकित व ड्रॉप आउट बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मोहल्ला वासियों को प्रेरित करते हुए मोहल्ला की किशोरियां जिनकी अधिक आयु होने के कारण स्कूल नहीं जा पा रही है। उनको राजस्थान स्टेट ओपन के माध्यम से पुनः शिक्षा से जोड़कर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा पूर्ण करवाने व कस्तूरबा गांधी यूआवासीय विद्यालय के योग्य बालिकाओं के अभिभावक को इसकी सम्पूर्ण महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लॉक ऑफिसर प्रकाश जी विश्नोई, टीम बालिका बलवंत राणा, वार्ड पंच भला राम राणा, व समस्त अभिभावक उपस्थित थे।