Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

भाजपा नगरमण्डल आबूरोड़ की कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न।

0 80

ललित विश्वास बौद्धिक भारत आबूरोड

आज नगर मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सम्बरीया की अध्यक्षता में किसान मोर्चा जिला महामंत्री एवम मण्डल प्रभारी नरपत सिंह राणावत, नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण एवं मुख्य वक्ता मनीष परसाई के सानिध्य में ज्ञानदिप भवन मानपुर में आयोजित हुई।
कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम संयोजक शैलेश प्रजापति ने सभी मंचासीन अतिथियों का भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत करवाया एवम भारत माता की तस्वीर में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत करवाई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम युवा मोर्चा अध्यक्ष दिपेश अग्रवाल ने राजनैतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किये और कहा राजस्थान की अराजक एवम तुस्टीकरण में डूबी सरकार के 54 महीने पूर्ण हो चुके है,इस 54 महीनों में राजस्थान की जनता ने इतिहास के अपने सबसे बुरा काल देखा है


ये सरकार रामनवमी, परशुराम जयंती, हनुमान जयंती पर शोभा यात्राओं पर सुनियोजित तरीके से रोक लगाती है व कोटा में pfi को हिजाब पर प्रतिबंध के खिलाफ रैली निकालनी की इज्जाजत देती है। राज्य सरकार की अनदेखी ओर लापरवाही के खिलाफ आबूरोड़ के लिए भी कई प्रस्ताव पढ़े जिसका मंडल महामंत्री गणेश आचार्य ने उसका स्वागत किया जिसे पूरे सदन ने हाथ उठाकर अनुमोदन कर पारित किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ओर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनीष परसाई ने कहा आज का दिन बहुत ही भगशाली एवम पूरे राष्ट्र की जनता को गौरवान्वित करने वाला है,आज हमारे नए संसद भवन का उद्धघाटन हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी करने वाला है,ये इसलिए भी शुभ है क्योंकि आज करोड़ो भारतीयों में देशभक्ति की अलख जगाने वाले,माँ भारती के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी ओर स्वतंत्रता सेनानी एवम काले पानी की सजा से भी न टूटने वाले वीर सावरकर जी की जयंती है जिसे कांग्रेस सरकार ने कभी मान सम्मान नही दिया मंडल प्रभारी राणावत जी ने कहा मंडल की बैठक का प्रमुख कारण मंडल के कार्यो को पूर्ण करना है,सभी बुथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी,पन्ना प्रमुख,बुथ प्रभारी का जल्दी से जल्दी पूर्ण रूप से गठन बहुत आवश्यक है,विधानसभा चुनाव में समय अब सिर्फ 6 माह शेष है,गुजरात की तर्ज पर अब हमें राजस्थान में भी हर बूथ को मजबूत करना है,अगर बूथ मजबूत होगा तो वार्ड मजबूत होगा,अगर वार्ड मजबूत होगा तो विधानसभा मजबूत होगी और अगर विधानसभा मजबूत हो गयी तो राजस्थान में 160 से अधिक सीटो पर भारतीय जनता पार्टी का परचम फैलाने से कोई नही रोक सकता। मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र संबरिया ने कहा हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बॉस बुला रहे है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी और पापुआ न्यू गिनी के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है. यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी को किसी देश ने इस तरह से सम्मानित किया. कम से कम 9 देश ऐसे हैं जो अब तक उन्हें सर्वोच्च सम्मान से नवाज चुके हैं. 2016 में सऊदी अरब ने पीएम मोदी को गैर-मुस्लिम गणमान्य को दिए जाने वाले अपने सर्वोच्च सम्मान ‘अब्दुलअज़ीज़ अल सॉद’ से सम्मानित किया था। 2020 में अमेरिकी सरकार ने ‘लीजन ऑफ मेरिट’ प्रदान किया था. वहीं, भूटान ने साल 2021 में मोदी को सर्वोच्च नागरिक अलंकरण ‘ऑर्डर ऑफ दि ड्रक गियल्पो’ से सम्मानित किया था. अंत मे कार्यक्रम संयोजक शैलेश प्रजापति ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवम कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा,कार्यक्रम के पश्चात चाय व अल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गयी थी। इस दौरान महामंत्री गणेश आचार्य,अजय वाला,उपाध्यक्ष राधेश्याम शाक्य, अशोक प्रजापति, मण्ड़ल मंत्री प्रेमसिंह लोधा, पार्षद अमर सिंह, रितेश सिंह चौहान, सुरेखा मोदी मुकेश कोठारी युवा मोर्चा अध्यक्ष दिपेश अग्रवाल,sc मोर्चा अध्यक्ष राजीव मारु, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष निखिल कुमावत,st मोर्चा अध्यक्ष नीलेश राणा, जिगर आचार्य,धर्मेंद्र शाक्य,लक्ष्मण मालवीय,देवेंद्र निगम, सूर्यप्रताप सिंह, विशाल आचार्य, अनिल, महालक्ष्मी झा, सुरेखा मनोज मोदी, अलका मोदी, रजनी, शिल्पा गोयल, मुकेश मोदी, संजय गोयल दुर्गेश राव, आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.