Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

झाबुआ 9 मई, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा जनपद पंचायत रामा में जनसुनवाई ली गई।

0 16

रोहित टांक बौद्धिक भारत रामा

झाबुआ 9 मई, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा जनपद पंचायत रामा में जनसुनवाई ली गई। कलेक्टर द्वारा कुल 10 आवेदनों में से 4 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया। जिसमें कु. दीपिका मेडा द्वारा स्पोर्ट्स के लिए कर्मकार मंडल के नवीनीकरण का आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसकी अंतिम तिथि निकल चुकी थी पंरतु कलेक्टर द्वारा इस संबंद्ध में त्वरित संज्ञान में लेते हुए जनसुनवाई में ही तत्काल निराकरण किया गया। प्रार्थी श्री भीमा पिता स्वः मडिया परमार निवासी ग्राम भवंरपिपलीया जनपद रामा द्वारा जनसेवा शिविर में वृद्ध पेशंन देने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था लेकिन आज तक आठ माह बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रकार की पेशंन का लाभ नही मिलने, बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे) का राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया गया था जिसमें बताया गया की उनके पास स्वंय का कुछ उपलब्ध नही है बिना किसी जांच किये ही राशन कार्ड गरीबी रेखा के ऊपर का बना दिया था, उनके पास स्वंय का मकान भी नहीं है जिसके कारण उन्हे परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है जनसेवा शिविर में आवेदन दिये लगभग 05 माह हो गये है परंतु इस संबंद्ध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.