झकनावदा चौकी प्रभारी जी एस मावी द्वारा निकाली गई वाहन रेली, सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर झकनावदा में पुलिस द्वारा निकाली गई वाहन रैली।
रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत समाचार
पेटलावद/ झकनावदा– झाबुआ जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशानुसार आज पूरे जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत वाहन रैली निकाली जा रही हैं। और लोगों को दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहनने की सलाह दी जा रही है। इसी तारतम्य में झकनावदा के चौकी प्रभारी जी एस मावी के मार्गदर्शन में एक वाहन रैली सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निकाली गई। साथ ही लोगों को दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहनने की समझाइश दी जा रही है। और लोगों को कहा जा रहा है कि आपका जीवन अमूल्य है। इसकी सुरक्षा करना आपका कर्तव्य है। इसलिए रोड को पार करते समय दाएं बाएं जरूर देखें। और वाहन धीरे चलाये ओर शराब पीकर वाहन कभी भी ना चलाएं। सुरक्षित वाहन चलाये ओर अपने जीवन को सफल बनाएं।