बडगांव। निकरत्वर्ती रामपुरा वगतापुरा गांव में हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता रहता है लिकेन अधिकारी मौन धारण कर के बैठे हुए है रामपुरा के सरपंच डूंगरा राम राणा ने भी कही बार अधिकारीयो गावो में लंबे समय से पेयजलापूर्ति की समस्या बताई लेकिन किसी अधिकारी ने ध्यान नही दिया आखिर किया ऐसे ही व्यर्थ बहता रहेगा पानी या होगी पानी लीकेज निकालने की कार्यवाही, दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर है ग्रामीण व महिलाएं। सरकार की माने तो एक तरफ सरकार कह रही है पानी बचाओ ओर वही दूसरी तरफ रामपुरा वगतापुरा अमरपुरा गावो मे हजारों लीटर व्यर्थ बहता पानी महिलाएं दूर दराज से पानी लाने को है मजबूर ग्रामीणों ओर सरपंच का कहना है कि करीबन 5 से 6 महीनों से लाईन लीकेज और पानी की समस्या है लेकिन किसी अधिकारी ने ध्यान नही दिया
किया कहते है रामपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच
रामपूरा ग्राम पंचायत के सरपंच का कहना है कि पानी के लिए ग्राम वासी काफी परेशान हैं और यहाँ पहले इस गांव में कर्मी लगा हुआ था उसका कोई बकाया राशि का विभाग ने भुगतान नहीं किया और हटा दिया था तब से यहाँ पानी की समस्या चल रही हैं
डूंगरा राम राणा सरपंच रामपुरा (पं स) रानीवाड़ा

किया कहते है लाइनमैन
बौद्धिक भारत के संवाददाता ने लाइनमैन हरेश लखारा से बात की तो बताया कि पहले में वगतापुरा, रामपुरा, अनन्दपूरा के पानी लाइन पर लगा हुआ था मगर 12 महीने से मेरा बकाया राशि भुगतान करने की बात की तो कनिष्ठ अभियंता आक्रोशित हो गए ओर मुझे 6 गावो से कार्य मुक्त कर दिया और अभी तक मेरे बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है पेयजल समस्या से जुड़े ग्रामीणों के फोन कॉल मेरे पास भी आ रहे है हरेश कुमार लाइनमैन बडगांव