जालोर – सांचोर में 10 वीं कक्षा का छात्र देशी कट्टा लेकर पहुंचा स्कूल, पहले दिन एक छात्र से हुआ था विवाद, विवाद के चलते छात्र साथ मे लाया देशी कट्टा, अन्य छात्रों ने देखकर स्कूल प्रशासन को दी जानकारी, छात्रों की सजगता के चलते टली बड़ी अनहोनी, तीन नाबालिग छात्रों को पुलिस ने लिया संरक्षण में, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारा का मामला ।