Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

40 दिन तक दौड़ 4000 किलोमीटर का लक्ष्य

0 11

सायला।
सरकार, संस्थानों एवं लोगों द्वारा स्वस्थ रहने के लिए अलग-अलग प्रकार से लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योग दिवस का आयोजन किया जाता है जिससे लोग स्वस्थ रहें। इसी क्रम में जोधपुर निवासी तनिष्क महर्षि ने फिट राजस्थान हिट राजस्थान के तहत 40 दिन में 4000 किलोमीटर तय करने का लक्ष्य बनाया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अपनी यात्रा शुरू करने वाले तनिष्क ने शनिवार को करीब 170 की यात्रा करते हुए जालोर में विश्राम किया, वही रविवार को सुबह 4 बजे जालोर से रवाना होते हुए 8 बजे सायला पहुंचे जहां ब्रह्मपुरी में धावक तनिष्क महर्षि एवम पूरी टीम का ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया। श्रीमाली ब्राह्मण समाज के द्वारा माला एवम साफा पहना कर बहुमान किया गया साथ मंत्रोचार कर आशीर्वाद दिया गया। तनिष्क ने बताया कि वह फिट राजस्थान एवं हिट राजस्थान की मुहिम को आगे ले जाना चाहता है इसके तहत उसने यह दौड़ शुरू की है जब तक यह दौड़ पूरी नहीं हो जाती है तब तक वह अपनी दौड़ शुरू रखेंगे। उनका लक्ष्य है कि उनका का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में लिखा जाए, अभी तक यह रिकॉर्ड अजमेर निवासी सूफिया खान का है उन्होंने 110 दिवस में 6000 किलोमीटर की दौड़ लगाकर रिकार्ड हासिल किया था |
स्वागत कार्यक्रम के दौरान श्रीमाली ब्राह्मण समाज,रक्त सेवादल संस्थान एवम् समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

रक्तदान के लिए प्रेरित
धावक तनिष्क ने रक्त सेवा दल संस्थान द्वारा चलाए जा रहे रक्त रक्त दान के अभियानों की सराहना करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने को कहा साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन का एक मूल उद्देश्य होना चाहिए जिससे कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.