Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

बडवानी एसडीएम भूपेन्द्र रावत की उपस्थिति मे कपास व अन्य कृषि उपज फसल की खरीदी बड़वानी मंडी प्रांगण मे प्रारंभ

0 163

बड़वानी एसडीएम भूपेन्द्र रावत ने किया खरीदी का शुभारंभ

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

बड़वानी 14 सितम्बर 2024/ किसान तथा समस्त मण्डी लायसेंसधारी व्यापारियो की उपस्थिति में आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं भारसाधक अधिकारी श्री भूपेन्द्रसिंह रावत की उपस्थिति में 13 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे कृषि उपज मण्डी बड़वानी में कपास एवं अन्य कृषि उपज फसल की खरीदी का मुहूर्त किया गया । जिसमें कपास 21 क्विंटल आवक रही, जिसका का अधिकतम भाव 7125 रूपये मॉडल भाव 4400 रूपये एवं न्युनतम भाव 2175 रूपये क्वालीटी अनुसार रहा है। बडवानी मंडी प्रांगण मे प्रतिदिन कृषि उपज फसल की निलामी कार्य अवकाश के दिनो को छोड़कर चालू रहेगा। किसान भाईयों से अपील है कि अपनी उपज को कृषि मंडी प्रांगण मे ही विक्रय करे। कृषक अपनी कृषि उपज मंडी प्रांगण में मंडी अधिनियम धारा 37 (1) अनुबंध पर्ची प्राप्त कर विक्रय करें एवं मंडी प्रांगण के बाहर एमपी फार्मगेट एप (सौदा पत्रक) के माध्यम से सिर्फ मंडी अनुज्ञप्तिधारी (लायसेंसधारी) व्यापारियों को ही विक्रय करें। साथ किसान अपनी उपज का 2 लाख तक की राशि का भुगतान उसी दिन प्राप्त करे तथा अधिक राशि होने पर शेष भुगतान आरटीजीएस/ एनईएफटी के माध्यम प्राप्त करें। व्यापारी द्वारा भुगतान उसी दिन प्राप्त न होने की सूचना तत्काल 5 दिवस के अन्दर मंडी प्रशासन को लिखित में दे सकते है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.