Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

जब रक्त से बचती है अपनों की जान तब पता चलता है क्या है रक्तदान, कीजिए रक्तदान और बचाइए किसी की जिंदगी – रघुवीर राजपुरोहित

0 306

गणपत दवे बौद्धिक भारत सांचौर

जब आपके खून की कुछ बूंदें किसी मरते हुए को जीवन दान दे सकती हैं, तो कैसे इतने बड़े पुण्य के काम से आप बचे हुए हैं। कीजिए रक्तदान और बचाइए किसी की जिंदगी | यह कहना है मरुधर की धरती पर सांचौर के देवड़ा निवासी रघुवीर राजपुरोहित का… जिन्हें लोग रक्त मित्र के नाम से पुकारते हैं। यह लोगों के बीच रक्तदाता के रूप में खास पहचान रखते हैं। राजपुरोहित ने अपनी बेटी ललिता और भतीजी मानवी के जन्मदिन पर रक्तदान कर मानवता की सेवा के लिए सामाजिक संगठनों युवाओं व आम लोगों से रक्तदान करने की अपील की है। इनका जन्मदिन हो या शादी की सालगिरह या फिर कोई इमरजेंसी रघुवीर हमेशा इस काम में आगे रहते हैं। मुंबई में अपने काम काज को संभालते हुए कार्य की व्यस्तता के बीच समय निकालकर इनके द्वारा राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर में अनेक राज्यों में सोशल मीडिया ग्रुप के द्वारा पिछले 12 सालों में 20 हजार से अधिक जरूरतमंद पीड़ितों को मदद पहुंचा चुके हैं। आज भी अस्पतालों में जरूरत के अनुसार लाइव डॉनर भेजकर प्रतिदिन 5 से 6 पीड़ितों को मदद पहुंचा रहे हैं। पिछले कुछ सालों एवं कोरोना कल में इनके द्वारा दी गई बेहतर सेवाओं को देखकर जालौर पूर्व कलेक्टर जितेंद्र सोनी जी एवं बीकानेर पूर्व कलेक्टर गौतम पाल जी द्वारा और अन्य संस्थाओं एवं संगठनों द्वारा इन्हें 100 से अधिक अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया जा चुका है।रघुवीर सिंह का मानना है कि.. “हमारे कर्म भगवान के लिए हमारी प्रार्थनाओं से ज्यादा अहमियत रखते हैं” इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर इस नेक कार्य में सहयोग अवश्य देना चाहिए। दुनिया भर में इलाज के दौरान खून की कमी से कई लोग अपनी जान गवां देते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए इन्होंने प्रण लिया है, जब तक स्वस्थ हूं तब तक रक्तदान करता रहूंगा और ब्लड डोनेशन का अभियान चलते रहेंगे। रघुवीर ने आगे बताया कि इस धारणा पर विराम लगे कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी आती है। लोगों को बताना होगा कि इसका शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है। हर व्यक्ति को स्वयं रक्तदान करना चाहिए एवं दूसरे लोगों को भी जागरूक और प्रेरित करना चाहिए।डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार साल में एक बार ब्लड डोनेशन करने से हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल एवं लीवर की समस्या 90% तक कम हो जाती है। इसके अलावा जब व्यक्ति का पुराना ब्लड निकलता है और नया ब्लड बनता है तो अनेक बीमारियों से भी निजात मिलती है। इसलिए आम लोगों में रक्तदान को लेकर डर नहीं होना चाहिए। जितना व्यक्ति रक्तदान करेगा उतना स्वस्थ रहेगा रघुवीर सिंह राजपुरोहित के द्वारा सोशल मीडिया के जरिए राजस्थान ही नहीं बल्कि देश भर में अनेक राज्यों के जरूरतमंद पीड़ितों को लाइव डॉनर भेजकर प्रतिदिन 5 से 6 लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं। इनके द्वारा दी गई बेहतर सेवाओं को देखकर जालौर पूर्व कलेक्टर जितेंद्र सोनी जी, बीकानेर पूर्व कलेक्टर गौतम पाल जी एवं अनेक संस्थाओं और संगठनों के द्वारा इन्हें कई अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया जा चुका है। ‘रक्तदान कर जरूरतमंदों को जिंदगी का उपहार देते रहें। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर मैं प्रत्येक रक्तदान करने वाले को बधाई देता हूं। रक्तदान का कार्य समाज की एक बड़ी सेवा है। आज हम रक्तदान के महत्व के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता बढ़ाने के अपने संकल्प को दोहराते हैं। हमारे युवा मित्रों को चाहिए कि वह इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभायें

निवेदन – रक्तमित्र रघुवीर राजपुरोहित देवड़ा हाल निवास मुंबई महाराष्ट्र

Leave A Reply

Your email address will not be published.