Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

बड़वानी में सिरवेज परियोजना अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य में अनियमित के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन कर की कार्यवाही की मांग

0 72

नगर पालिका परिषद बड़वानी में सिरवेज परियोजना अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य में अनियमित के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष ने सीएमो एवं पार्षदों सहित कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन कर की कार्यवाही की मांग

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

नगर पालिका परिषद बड़वानी में सीवरेज परियोजना अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य में अनियमितता होने के कारण आज कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में समस्त पार्षद साथियों के साथ पहुँचकर अपर कलेक्टर श्री मालवीय जी को पत्र सौंपकर निर्माण एजेंसी के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया।
पत्र के प्रमुख बिंदु :- 1. संबंधित ठेकेदार द्वारा नगर में किये जा रहे कार्य में वर्षाकालीन समय में आने वाली विसंगतियों तथा आम नागरिकों की परेशानियों के संबंध में निर्माणकर्ता ठेकेदार और MPUDC, खरगोन को भी अवगत कराया गया है। किन्तु बार-बार अवगत कराये जाने पर भी संबंधित द्वारा कोई सुधार कार्य नही किया जा रहा है। 2. ठेकेदार कम्पनी द्वारा एक साथ कई मुख्य मार्गो, मोहल्लों में एकसाथ कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इससे कई मोहल्लों, रास्तों में आवागमन की परेशानी हो रही है और कोई भी कार्य पूर्ण नही हो पा रहा है। 3. वर्षाकाल होने से तथा बारिश होने से अधूरे छूटे हुए कार्य से तथा मार्ग बाधित होने से नागरिकों को आवागमन में बहुत कठिनाई होती है और मार्ग कीचड, गंदगी से भर जाते हैं। 4. एक से अधिक जगह कार्य होने से सड़क मरम्मत (Road Restoration) का कार्य भी पूर्ण नही हो पाता है। जबकि नगर पालिका परिषद की बैठक में MPUDC के अधिकारी व निर्माण कम्पनी के अधिकारियों द्वारा उपस्थित होकर समयावधि 15 दिवस में खुदाई किये गये स्थल को यथावत (Road Restoration) किये जाने का आश्वासन दिया गया था। किन्तु इनके द्वारा 3 महीने से भी अधिक समयावधि व्यतीत होने जाने के उपरांत भी रोड रेस्टोरेशन का कार्य नही किया जा रहा है। जिसके कारण नागरिकों में जनप्रतिनिधियों के विरुध्द रोष व्याप्त हो रहा है। 5. ठेकेदार कम्पनी के प्रतिनिधियों को निकाय परिषद की बैठक में आंमत्रित कर जनप्रतिनिधिगणों की समस्याओं तथा उसके निराकरण हेतु बिन्दुवार जानकारी दी गयी थी। परन्तु ठेकेदार कम्पनी के आश्वासन के पश्चात भी कोई कार्यवाही नही की गयी। 6. ठेकेदार कम्पनी को अवगत कराया गया है कि कृपया कार्य के संबध तथा संबंधित क्षेत्र में कार्य करने से पूर्व नगर पालिका को भी अवगत कराया जाये। जिससे कि नगर पालिका अमले द्वारा उक्त क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली जावे। किन्तु ठेकेदार कम्पनी द्वारा अपनी सुविधा अनुसार मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.