Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मनावर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री पर कार्यवाही के लिए आदिवासी संगठन ने अजजा आयोग अध्यक्ष को सॊपा ज्ञापन

0 118

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

धार जिले के मनावर में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में पिछले दिनों एक आदिवासी मजदूर की मौत के बाद हुए हंगामा के बाद पुलिस ने 150 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं कई युवाओ पर पुलिस ने रासुका की कार्रवाई भी की है। इसी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आज आदिवासी एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद ब्राह्मणे सर्व आदिवासी समाज के साथ में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य के निवास पर पहुंचे।उन्हें एक ज्ञापन देकर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। आयोग अध्यक्ष को दिए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में आदिवासी मजदूर दिलीप पिता दशरथ की करंट लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज किया था। आदिवासी मजदूर की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने फैक्ट्री के बाहर हंगामा किया था। लोग पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने फैक्ट्री के एचओडी मनीष दीक्षित की रिपोर्ट पर आदिवासी समाज के करीब 150 से अधिक लोगों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया जिसमें अधिकांश ऐसे लोग हैं जिनकी घटना में कोई संलिप्तता नहीं थी। ना ही कोई उनके आपराधिक आशय था। प्रशासन ने बिना कोई वजह के आदिवासी समाज के लोगों पर रासुका की कार्रवाई की है। सर्व आदिवासी समाज ने आज राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन देकर इस पूरे मामले में निर्दोष आदिवासियों पर पुलिस कार्रवाई नहीं करने और कार्यवाही की गई है उसे हटाए जाने की मांग करी है। ज्ञापन में बताया कि इसके पूर्व भी एक आदिवासी मजदूर टीकम पिता नानसिंह की बेल्ट में आ जाने से मौत हो गई थी इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज किया था लेकिन फैक्ट्री प्रबंधक विजय छाबड़ा व मनीष दीक्षित के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया पुलिस फैक्ट्री प्रबंधक को बचाने में लगी है। अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के कारण मनावर तहसील में पर्यावरण प्रदूषण पर प्रभाव पड़ रहा है कई लोगों को हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियां भी हो रही है फसलों को भी इससे नुकसान हो रहा है सीमेंट फैक्ट्री में आने जाने वाले बड़े-बड़े वाहन आए दिन मनावर नगर से होकर गुजरते हैं जिससे सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ने लगी है सड़क पर बड़े-बड़े वहां खड़े रहने से ट्रैफिक जाम भी लगता है ऐसे में सुबह 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक मनावर नगर में फैक्ट्री आने वाले सभी वाहनों पर प्रवेश के लिए रोक लगाई जाए।अल्ट्राटेक फैक्ट्री में लगातार काम करने वाले मजदूरों की मौत होना या दर्शित करता है की फैक्ट्री में मजदूरों के स्वास्थ्य व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं है। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष से मांग की है कि फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर दिलीप की मौत का उचित मुआवजा शासन व फैक्ट्री प्रबंधन से दिलाया जाए उसके परिवार के एक सदस्य को उसकी योग्यता अनुसार फैक्ट्री में काम दिलवाया जाए मजदूर की मौत के बाद उसके परिवार के नाबालिक बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य क्या जीवन व्यवस्था फैक्ट्री प्रबंधन से करवाई की जाए मनावर विधानसभा क्षेत्र संविधान की पांचवी अनुसूची के अंतर्गत आदिवासी क्षेत्र घोषित है पुलिस आदिवासियों पर अनावश्यक रूप से धाराएं लग रही है बढ़ाई जा रही है जिन्हें भी हटाई जाना आवश्यक है। ज्ञापन देने के दौरान विजय सोलंकी, सुनील आर्य सहित अन्य मौजूद रहे। सर्व आदिवासी समाज के द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि इस मामले को लेकर में अधिकारियों से चर्चा करूंगा जो भी इसमें लापरवाही सामने आएगी उसकी जांच कराई जाएगी और दोषियो पर कार्यवाही भी करवाई जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.