Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

राज्य स्तर पर सम्मानित होना नर्सेज़ के लिए गर्व की बात — जेडी चारण

0 50

रमेश सुथार बौद्धिक भारत सिरोही

अभी हाल ही में 15 अगस्त को हर साल की भाँति स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरीन कार्य करने पर निदेशालय पर सम्मानित किया जाता है , राजस्थान नर्सेज़ यूनियन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जीवत दान चारण ने बताया है कि 15 अगस्त को सिरोही जिले से स्वास्थ्य विभाग में बेहतरीन कार्य करने पर राजस्थान नर्सेज यूनियन के मेडिकल कॉलेज सिरोही के अध्यक्ष प्रभु सिंह जोधा व राजस्थान नर्सेज़ यूनियन शिवगंज के ब्लॉक अध्यक्ष हिम्मत मीणा को राज्य सरकार के द्वारा निदेशालय जयपुर में राज्य स्तरीय सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया , दोनों नर्सिंग अधिकारी सेवा के संकल्प के साथ प्रतिबद्ध हैं प्रभु सिंह जोधा ने आमजन की नर्सिंग सेवा के साथ साथ मेडिकल कॉलेज स्तर पर अन्य कार्यो को लेकर भी सदैव तत्पर रहते हैं साथ ही मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल सिरोही के रिकॉर्ड रुम की भी जिम्मेदारी है साथ ही गर्मियों में पेयजल संकट में अस्पताल के वार्डो तक पानी पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी , हिम्मत मीणा नर्सिंग अधिकारी ने भी PMO शिवगंज में ईमानदारी से अपना कर्तव्यों की पालना कर रहे हैं , इन दोनों के सम्मानित होने पर राजस्थान नर्सेज़ यूनियन संगठन को गौरवान्वित किया है , इससे सिरोही जिले के सभी नर्सेज़ मे खुशी छाई हुई है इस तरह सम्मानित होने से दूसरे नर्सेज़ को भी आगे बेहतरीन कार्य करने की प्रेरणा मिलती है , सम्मानित होने वाले प्रभु सिंह जोधा को संगठन ने माला पहनाकर स्वागत किया व दोनों नर्सिंग अधिकारी के उज्जवल भविष्य की कामना की है जीवत दान चारण नर्सेज़ अध्यक्ष, शक्ति सिंह राठौड़, प्रवीण सिंह गोयल, नितेश गुप्ता,पूरन सिंह देवल, मुकेश पूनिया गणपत लाल सहित कई नर्सेज़ उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.