आदिवासी बारेला समाज उत्थान समिति बड़वानी को राज्य सभा सांसद ने 25 लाख रूपये की सांसद निधि स्वीकृत की गई
रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी
आदिवासी बारेला समाज बड़वानी के लिए राज्यसभा सांसद डॉ॰ सुमेर सिंह सोलंकी ने सांसद निधि से 25 लाख रुपये किये स्वीकृत करवाये। ज्ञात हो की बड़वानी जिला आदिवासी बहुल जिला है जिसमे लगभग 70% बारेला समाज निवास करता है पोपटलाल चौहान अध्यक्ष आदिवासी बारेला समाज के उत्थान के लिए बारेला समाज ने एक समिति का गठन कर आदिवासी बारेला समाज के सर्वागीण के लिए दृढ़ संकलपित है, डॉ सुमेर सिंह सोलंकी जी राज्य सभा सांसद ने कहा की मध्यप्रदेश से एकमात्र राज्यसभा सांसद आदिवासी बारेला समाज से ही आते है आदिवासी समाज सहित देश के सभी वर्गो के सर्वागीण विकास के लिए प्रयासरत हूँ और आदिवासी बारेला समाज का भव्य भवन बनेगा समाज के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडेंगे साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे भी अग्रणी होकर कार्य किया जायेगा आदिवासी बारेला समाज उत्थान समिति बड़वानी को 25लाख रूपये की सांसद निधि स्वीकृत कर समाज के धर्मशाला निर्माण मे सहयोग कर रहा हूँ।डॉ रविन्द्र बरड़े ने कहा की बारेला समाज के सहयोग राशि कम से कम 500 रूपये समिति को सहयोग करने का एक अभियान चलाया गया जो 500 रूपये से आजतक डेढ़ लाख रूपये एकत्र कर लिए गए है। रवि सस्त्या समिति कोषाध्यक्ष ने कहा की बारेला समाज के पास माननीय राजयसभा सांसद की 25 लाख सांसद निधि और समाज द्वारा एकत्र राशि लगभग डेढ़ लाख रूपये कुल 26 लाख एक्कावन हजार रूपये समिति ने एकत्र कर लिए गए है आदिवासी बारेला समाज उत्थान समिति माननीय राज्य सभा सांसद एवं आर्थिक सहयोग के लिए समजनों का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते है। विरजी जाधव, बिलवर अलावे, नकुल खरते , शांतिलाल जाधव , विक्रम चौहान श्री तेरसिंह डूडवे , सुरमल अवाया श्री दिनेश खरते आदि उपस्थित थे।
