ललीत हौंडा बौद्धिक भारत भीनमाल
विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तवीरों का किया सम्मान
भीनमाल। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार शाम को मरुधरा ब्लड सेंटर भीनमाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ अंकेश चौधरी व डॉ रवि पटेल ने रक्त वीरों को सम्मानित किया। यूथ फॉर नेशन संस्था के सतीश सैन ने कहा कि सम्मान से लोगों को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस पर मरुधरा ब्लड सेन्टर की ओर से रक्तदान करने वाले रक्त वीरों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अंकेश चौधरी भीनमाल हास्पिटल भीनमाल व डॉ. रवि पटेल सर्वोदय हॉस्पिटल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। डॉ. अंकेश चौधरी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह किसी को जीवन दे सकता है। डॉ. रवि पटेल ने कहा कि मैं भी कई बार रक्तदान किया है वह लोगों को भी रक्तदान के लिए मोटिवेट करना चाहिए जिससे जिले में रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरणा मिले और अधिक से अधिक लोग रक्तदान के लिए प्रोत्साहित हों । इस अवसर पर मरुधरा ब्लड सेन्टर के प्रबंधक रविशंकर दवे ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि 18 साल की उम्र के बाद कम से कम साल में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने विभिन्न संस्थाओं की ओर से समय – समय पर रक्तदान शिविरों के माध्यम से किए गए रक्तदान कि भी सराहना की । इस अवसर पर कैलाश जैन,सुनिल तिवारी सुरेश कुमार नामा , अश्विन सोनी,सतीश सैन उदय सिंह ,हिरालाल भाटी, विक्रम राठी, ललित होंडा, मनीष दवे, मुकेश सोलंकी,रणछोड़, अकरम, हितेश, निरमा सहित समाजसेवी और अन्य रक्तवीर मौजूद रहे।