Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

साढ़े 8 लाख के जेवर लूटने दो साथी बेंगलुरू से बुलाए थे पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 11.145 किलो चांदी और 28.435 ग्राम सोना किया बरामद किया

0 48

10 दिन पुराने मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 11.145 किलो चांदी और 28.435 ग्राम सोना बरामद किया

10 दिन पहले सायला थाना क्षेत्र के उनड़ी-पाथेड़ी मार्ग पर दुकान बंद कर घर जा रहे ज्वैलर्स के साथ हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। लूट का मुख्य आरोपी उनड़ी का ही रहने वाला है, जो दो महीने से गांव आया हुआ था।

इसने अपने साथ बेंगलुरू में साथ काम कर चुके दो दोस्तों के साथ मिलकर लूट की वारदात की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूटी गई 11.145 किलो चांदी व 28.435 ग्राम सोने के जेवरात भी बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार लूट की घटना होने के बाद एसपी श्यामसिंह के निर्देशानुसार एएसपी डॉ. अनुकृति उज्जैनिया के सुपर विजन में थानाधिकारी ध्रुव प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन करते हुए खुलासा किया। लूट की वारदात के बाद आरोपी सूरत में जेवरात बेचने गए थे। यहां की पुलिस टीम को सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने सूरत के खटोदरा पुलिस को सूचना दी।

जिस पर खटोदरा पुलिस ने वहां से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को सायला पुलिस ने सूरत जाकर आरोपी उनड़ी निवासी टीकमाराम उर्फ दिनेश (20) माली पुत्र लच्छाराम माली, गुजरात के बनासकांठा के डीसा के रबारी वास निवासी निरवभाई (20) पुत्र तलजाभाई रेबारी व बागरा पुलिस थाना क्षेत्र के बाकरारोड निवासी जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू (20) पुत्र अमराराम माली को गिरफ्तार किया।

उनड़ी में दुकान चलाने वाले ज्वेलर की रैकी कर पीछे लगे और लूट लिया था साढ़े 12 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना

सूरत में जेवर बेचने से पहले दो गिरफ्तार तीसरे को बाकरारोड से पकड़ लिया-

थाना सायला पर गठित टीमों द्वारा तकनीकी सहायता से निगरानी के दौरान संदिग्ध आरोपियों की लोकेशन सूरत शहर में आई। सूरत की खटोदरा पुलिस को अवगत करवाया गया। आरोपीगण टीकमाराम उर्फ दिनेश माली व निरवभाई रबारी को प्रकरण में चोरी किए गए 11.145 किलोग्राम चांदी के विभिन्न जेवरात व 28.435 ग्राम सोने के विभिन्न जेवरात साथ गिरफ्तार कर लिया।

दो आरोपी सूरत में गहने बेचने के लिए गए थे। वहां पर पुलिस को सूचना मिलने पर खटोदर पुलिस ने जोगानी माता मंदिर के पास खड़े लुटेरे टीकमाराम व नीरव रेबारी को गिरफ्तार किया। तीसरे आरोपी जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू माली को सरहद बाकरारोड से गिरफ्तार किया गया।

गांव आकर 2 माह पहले बनाया था लूट का प्लान : प्रकरण का मुख्य आरोपी टीकमाराम उर्फ दिनेश माली उनड़ी गांव में ज्वैलर्स श्रीनाथ ज्वैलर्स के संचालक प्रदीप सोनी निवासी पांथेडी से लूट के लिए करीब दो महीने से प्लान बनाए हुए था। उसने बेंगलुरू में पहचान वाले निरवभाई व जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू को प्रदीप सोनी को लूट के लिए बुलाया और उनड़ी आकर रैकी की थी। ज्वैलर के माल के साथ रोज उनड़ी से पंाथेड़ी जाने की रैकी कर चुके थे।

यह थी घटना : पाथेड़ी-उनड़ी मार्ग पर रास्ता रोक छीन लिया था बैग-

11 सितंबर की शाम को करीब 06.30 बजे सरहद पांथेडी में श्रीनाथ ज्वैलर्स दुकान उनड़ी से प्रदीप कुमार पुत्र मांगीलाल सोनी अपने घर पांथेडी मोटरसाइकिल पर सोने-चांदी के जेवरातों व कागजातों से भरा बैग लेकर जा रहा था। सुनसान स्थान पर अभियुक्त निरवभाई द्वारा मोटरसाइकिल को आड़ी डालकर प्रदीप सोनी की मोटरसाइकिल को रुकवा ली गई।

योजना के तहत घात लगाकर बैठे टीकमाराम उर्फ दिनेश माली व जितेन्द्र कुमार उर्फ जितू माली द्वारा हॉकी से मारपीट कर सोने-चांदी के गहने से भरा काला बैग व कागजातों व नकदी से भरे बैग को लूटकर मोटरसाइकिल पर भाग गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.