Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास- भारतीय ,भीनमाल में कौमी एकता क्रिकेट महाकुंभ का भव्य शुभारंभ

0 39

भीनमाल- स्थानीय शिवराज स्टेडियम में मिशन कौमी एकता संस्थान जालौर के तत्वावधान में सात दिवसीय कौमी एकता क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ भीनमाल प्रधान किरण भारतीय के मुख्य अतिथि में हुआ। वही सर्किल इंस्पेक्टर अमृतलाल दहिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के नाते प्रधानाध्यापक रणजीत कुमार नट, भगवती डायमंड के डायरेक्टर पारस पारंगी, पार्षद प्रकाश काबावत, रामदेव टेंट हाउस से रविंद्र रोहिण, सनसिटी सर्विस से सुरेश हिंगड़ा, पदमाराम दर्जी, ओखाराम बोस, याकूब खान कोटवाल, मालानी फैशन से कांतिलाल दर्जी, बंजारा समाज संगठन युवा अध्यक्ष अजमल बंजारा, बामसेफ बाड़मेर जिलाध्यक्ष भैराराम उपस्थित रहे। इस मौके पर किरण भारतीय ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। अमृतलाल दहिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है। हमें नियमित खेल खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए माता पिता एवं देश का नाम रोशन करना चाहिए। प्रतियोगिता सचिव टीकमाराम भाटी ने बताया कि कौमी एकता महाकुंभ में विभिन्न समाज की 31 टीमों के 400 खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला बंजारा क्लब भीनमाल एवं जय भीम क्लब भीनमाल के बीच खेला गया, जिसमें जय भीम क्लब भीनमाल ने शानदार जीत दर्ज। दूसरा मुकाबला एवन क्लब क्लब भीनमाल एवं एनाकोंडा स्पोर्ट्स क्लब खानपुर के मध्य खेला गया जिसमें एनाकोंडा स्पोर्ट्स क्लब ने जीत दर्ज की। इसी प्रकार अन्य मुकाबले में मेघवाल समाज भालनी की टीम विजेता रही।
इस मौके पर प्रतियोगिता प्रभारी संतोष कुमार शर्मा, वरिष्ठ क्रिकेटर कुलदीप राठी, राहुल राणा, जगदीश बंजारा, आत्माराम, मदनलाल चौहान, रतनलाल, पप्पू भाई, जनक मेघवाल जालोर, घेवाराम बागोड़ा, सुरेश कुमार गजीपुरा, फरमान खान सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.