निकिता जोशी बौद्धिक भारत समाचार
22 जनवरी को अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए रामद्वारा आश्रम के भक्तों के द्वारा बांटे गए अक्षत पुष्प ,भगवान राम जी की प्रतिष्ठा के अक्षत सभी भक्तों के द्वारा व्यापार मंडल के सहयोग से बांटे गए ,राम द्वारा आश्रम के संत भजन राम ने बताया कि भगवान के पास से जो अक्षत आए हैं आप सब लोगों को सागरी निमंत्रण है 22 तारीख को आप सब जने अपने घरों के अंदर दीपक जलाएं और जितने भी मंदिर है मंदिरों के अंदर भजन सत्संग करें क्योंकि 500 साल बाद यह सुंदर अवसर मिला है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जो सनातन के सबसे बड़े संत है उनके नेतृत्व में भगवान राम की प्रतिष्ठा होगी और उसे प्रतिष्ठा के अंदर हम सब जाने से भागी बने इसी के साथ सभी जनों को चावल बांटे गए।