विश्व हिंदू परिषद द्वारा सकल हिंदू समाज के साथ सामाजिक और धार्मिक समस्याओं के निराकरण हेतु सोपा ज्ञापन।
दिनेश ब्राह्मणे बौद्धिक भारत बड़वानी
पानसेमल SDM कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद और सकल हिंदू समाज जनों ने पहुंचकर तहसील कार्यालय में रीडर विकास वर्मा और नाजिर राजेश शर्मा को ज्ञापन सोपा हे,विश्व हिंदू परिषद सेंधवा जिले के जिला संयोजक मयंक वाजपेई ने जानकारी में बताया की पानसेमल नगर की खटकी मोहल्ले में पशुओं के अवशेष नालियों में बहकर स्थानीय गोइ नदी में मिलते हैं,जहा शनि मंदिर के निकट गंदगी होती है,जिसके कारण समाजजनों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती हैं साथ शिव टेकडी पर सीसी टीवी कैमरे लगाने और अन्य धार्मिक सामाजिक विषयो को लेकर ज्ञापन सोपा हे,उन्होंने प्रशासन से मांग की हे की ज्ञापन में उल्लेखित समस्याओं की जांच कर निराकरण किया जाए,इस दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी,कार्यकर्ता और सकल हिंदू समाज मोजूद रहा।