प्रवीण जोशी बौद्धिक भारत सांचोर
सांचोर नगर के हरिओम पब्लिक स्कूल में विप्र फाउंडेशन ब्लॉक सांचौर एवं चितलवाना की संयुक्त बैठक जिला समिति के सदस्य राजेंद्र राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें आगामी 18 जून को जालौर में होने वाले विप्र महाकुंभ की तैयारियों की योजना बनाई गई। विप्र फाउंडेशन ब्लॉक अध्यक्ष माधाराम पुरोहित ने बताया कि 18 जून को जालौर में संभाग स्तरीय विप्र महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है जिसमें जोधपुर संभाग के 7 जिलों के विप्र बंधु अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे।
चितलवाना ब्लॉक अध्यक्ष महिपाल जोशी ने युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति प्रदान कर इस आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक के दौरान विप्र महाकुंभ में अधिकाधिक विप्र बंधुओं की उपस्थिति के लिए योजना बनाई गई जिसमें विप्र आबादी की अधिकता वाले गांवों में प्रचार-प्रचार के लिए बैठके आयोजित करने का निर्णय लिया गया। तथा प्रत्येक समाज की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विप्र समाज के उपजाति के ग्रुपों में इस आयोजन की सूचना को प्रचारित कर उपस्थिति प्रदान करने का निवेदन करने का निर्णय लिया गया। आगामी 04 जून को ब्रह्मधाम खेड़ा में आयोजित होने वाले ब्राह्मण सम्मेलन में विप्र फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित होने वाले विप्र महाकुंभ का आमंत्रण प्रदान करने का निर्णय लिया गया। तथा 7 जून को आमली गांव में बैठक आयोजित कर अधिकाधिक विप्र बंधुओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। विप्र समाज के अधिकारीयो को इस आयोजन में उपस्थिति प्रदान करने के लिए आमंत्रण पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान पुरोहित समाज, गौड़ ब्राह्मण समाज, वैष्णव समाज, श्रीमाली समाज, तथा जोशी समाज के प्रतिनिधियों ने उपस्थिति प्रदान की।
