पानसेमल थाना क्षेत्र की दुर्गा खांडसारी में अज्ञात कारणों से आग लगने की घटना में अब स्थिति नियंत्रण में।
दिनेश ब्राह्मणे बौद्धिक भारत बड़वानी
पानसेमल थाना क्षेत्र की दुर्गा खांडसारी में अज्ञात कारणों से आग लगने की घटना में अब स्थिति नियंत्रण में होती दिखाई दे रही है, जिले के राजपुर, पलसूद,निवाली, पानसेमल,सेंधवा, शाहदा,ठीकरी सहित अन्य स्थानों से अग्निशमन बुलवाए गए थे, लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,सूचना के बाद एसडीओपी रोहित अलावा,एसडीएम, राकेश सिसोदिया, निवाली ,खेतिया, पानसेमल,थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।