कमल मायला बौद्धिक भारत धार
मानकर समाज के एक और बेटे ने किया परिवार एवं समाज का नाम रोशन। देवांग निरवे पिता लाल सिंह निरवे निवासी धुलसरतहसील कुक्षी द्वारा कक्षा 12वीं में जीव विज्ञान बायोलॉजी में 84.4% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार व अपनेसमाज का नाम रोशन किया उनकी इस उपलब्धि पर देवांग को एवं उनके माता-पिता को उनकी इस उपलब्धि पर मानकर समाज उत्थान समिति मध्यप्रदेश के द्वारा एवं कमल मायला की ओर सेबहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी जाती है और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जाती है वह इसी तरह अपना और अपने परिवार का एवं समाज का नाम रोशन करते रहे और सतत सफलता प्राप्त करते रहें।