हनुमान सिह राव बौद्धीक भारत पाली
पाली जिले के धोनारी वीर मामाजी मंदिर वेनपुरा के वार्षिक मेले में जन सैलाब उमड़ा। महेंद्र देवासी ने बताया कि मामाजी उपासक सवाराम देवासी कोलीवाडा एवं सोनाराम देवासी वेनपुरा की उपस्थिति में पं. मिलाप दवे के मंत्रोच्चारण के साथ मामाजी उपासक सोनाराम देवासी सहित 7 जोड़ों ने हवनकुंड में आहुतियां देकर धौनारी वीर और चामुंडा माता से खुशहाली की कामना की । श्रद्धालुओं की तरफ से पूजन पश्चात ढोल के गाने बाजो सहित मामाजी को दो घोडियां अर्पित की। महाप्रसादी में उमड़े श्रद्धालु-वेनपुरा धोनारी वीर मामाजी मंदिर के वार्षिक महोत्सव मैं पहुंचे श्रद्धालुओं ने मामा धणी के गूंजते जयकारों के साथ पहुंच मैलार्थियों ने नमन कर खुशहाली की कामना की मोहनलाल, फगाराम देवासी वेनपुरा परिवार की तरफ से लापसी का बालभोग चढ़ाया गया । मंदिर प्रांगण में सजे पंडाल में बैठ गांव सहित आसपास से पहुंचे श्रद्धालुओं ने दर्शन पश्चात लापसी की प्रसादी ग्रहण की। श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में नारियल की जोत की। समारोह में धोनेरी वीर मामाजी मंडल, कोतवाल, देवासी समाज बंधुओं और गोगा टीम के सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।