रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत समाचार बडवानी
भाजपा जनजाति मोर्चा नगर बड़वानी मण्डल अध्य्क्ष बंटी वसुनिया द्वारा उनके जन्मदिन के अवसर पर 18 वी बार जरूरतमंद को रक्तदान किया व रक्दान करते हुवे कहा कि सभी युवा साथी रक्तदान करे व रक्दान के लिए युवा को प्रेरित करे रक्दान करने से ना ही किसी प्रकार की कमजोरी होती है और नाम ही किसी तरह की बामरी होती ह रक्तदान करने से कैंसर जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है रक्तदान के लिए नवनीत सिंह आदित्य आर्य का सहयोग रहा।
