Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

हिंदू टाइगर फोर्स हिंदू महासभा ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली को समाज विरोधी स्टार प्लस के खिलाफ कार्यवाही हेतु सौपा ज्ञापन।

0 52

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत समाचार जबलपुर

ना उम्र की सीमा, यह रिश्ता क्या कहलाता है, गुम है किसी के प्यार में, अनुपमा, इमली यह नाटक हिंदू समाज को दीमक तरह खोकला कर रहा है इन नाटक स्टार प्लस चैनल के कारण समाज में देखा जा रहा है नाटक में हमेशा शादीशुदा महिलाओं का बॉयफ्रेंड के साथ अफेयर एक पत्नी के होते दूसरी गर्लफ्रेंड साथ में रोमांस करना ,घर में पत्नी के रहते गर्लफ्रेंड के साथ रहना ,गंदे चित्र दिखाना सेक्स से संबंधित, ना उम्र की सीमा हो 23 साल की लड़की 55 साल का बुड्ढे के साथ प्यार दिखा कर समाज को गंदा मैसेज पहुंचाना, ऐसे नाटकों पर तुरंत प्रतिबंध लगाकर समाज से हटाया जाए नहीं तो हिंदू टाइगर फोर्स हिंदू महासभा बॉलीवुड और स्टार प्लस का पूर्ण रूप से बहिष्कार करती है पत्र के माध्यम से आपको अवगत करा रहा है अगर जल्द रोक नहीं लगाया गया तो स्टार प्लस का बहिष्कार कर इन के पुतले जलाए जाएंगे । उक्त बाते ज्ञापन के माध्यम से हिंदू टाइगर फोर्स राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह हिन्दू ने कहीं । इस दौरान उनके साथ हिन्दू समाज के सैकडों कार्यकर्ता मौजुद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.