Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

अनमोल ‘खजाना’, रातोंरात करोड़पति बना शख्स – आसमानी चमत्कार ने बनाया करोड़पति

0 91

आपने यह कहावत जरूर सुनी होगी कि ऊपरवाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़कर देता है. ऐसा ही मामला इंडोनेशिया (Indonesia) से सामने आया है. यहां ताबूत बनाने वाले 33 साल के जोसुआ हुतागलुंग के घर पर आसमान से एक अनमोल खजाना गिरा और वह देखते ही देखते करोड़पति बन गया.

जोसुआ के घर पर आकाश से एक बड़ा सा उल्‍कापिंड (Meteorite) गिरा था. यह करीब साढ़े 4 अरब साल पुराना दुर्लभ उल्‍कापिंड है.

जिस समय उल्‍कापिंड (Meteorite) गिरा, तब जोसुआ उत्तरी सुमात्रा के कोलांग में अपने घर के बगल में काम कर रहे थे. इस उल्कापिंड का वजन करीब 2.1 किलोग्राम है. इस उल्कापिंड के गिरने से उनके घर में बड़ा छेद हो गया है. इस उल्कापिंड के बदले जोसुआ को करीब 10 करोड़ रुपये मिले हैं. जोसुआ ने जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर अनमोल उल्‍कापिंड को बाहर निकाला था. बताया जा रहा है कि यह उल्‍कापिंड 4.5 अरब साल पुराना है.

जिस समय उल्‍कापिंड (Meteorite) गिरा, तब जोसुआ उत्तरी सुमात्रा के कोलांग में अपने घर के बगल में काम कर रहे थे. इस उल्कापिंड का वजन करीब 2.1 किलोग्राम है. इस उल्कापिंड के गिरने से उनके घर में बड़ा छेद हो गया है. इस उल्कापिंड के बदले जोसुआ को करीब 10 करोड़ रुपये मिले हैं. जोसुआ ने जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर अनमोल उल्‍कापिंड को बाहर निकाला था. बताया जा रहा है कि यह उल्‍कापिंड 4.5 अरब साल पुराना है.

यह उल्कापिंड बहुत ही दुर्लभ प्रजाति का माना जा रहा है. इसकी कीमत 857 डॉलर प्रति ग्राम है.

जोसुआ ने बताया, जब उल्कापिंड को जमीन से निकाला तो वह काफी गर्म था और आंशिक रूप से टूटा हुआ भी था. उल्कापिंड के गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि जोसुआ के घर के कई हिस्‍से हिल गए थे. उन्‍होंने कहा, ‘जब मैंने छत की तरफ देखा तो वह टूटी हुई थी. मुझे पूरा संदेह हो गया कि यह पत्‍थर निश्चित रूप से आसमान से गिरा है, जिसे कई लोग उल्‍कापिंड कहते हैं. ऐसा इसलिए था कि मेरी छत पर किसी का पत्‍थर फेंकना लगभग असंभव है

इस धमाके की आवाज के बाद स्थानीय लोगों का वहां तांता लग गया था. इस पत्‍थर से जोसुआ को इतना पैसा मिल गया है, जितना उसे 30 साल तक काम करने के बाद अपनी सैलरी से मिल पाता. तीन बच्‍चों के पिता जोसुआ ने कहा कि वह इस पैसे से अपने समुदाय के लिए चर्च का निर्माण करेंगे.

उन्‍होंने कहा कि वे हमेशा से एक बेटी चाहते थे और अब उन्हें लग रहा है कि पत्‍थर गिरना एक अच्‍छा संकेत है

Leave A Reply

Your email address will not be published.