Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

आपके Aadhaar से कितने सिम हुए जारी, DoT के इस पोर्टल से करें पता, जानें पूरा प्रोसेस

0 64

कुछ टाइम पहले डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स (DoT) ने एक वेबपोर्टल लॉन्च किया था. इससे यूजर्स चेक कर सकते हैं कि उनके नाम कितने मोबाइल कनेक्शन इशू किए गए है. इसके लिए TAFCOP पोर्टल का यूज किया जा सकता है. 
इस पोर्टल से देखा जा सकता है कि एक Aadhaar कार्ड पर कितना सिम जारी किया गया है. DoT गाइडलाइंस के अनुसार एक Aadhaar कार्ड से 9 मोबाइल कनेक्शन तक निकाला जा सकता है. 
पोर्टल की मदद से यूजर्स को लगता है कि कोई गलत नंबर उनके Aadhaar कार्ड से जारी हुआ है तो वो उसे बंद करवाने की भी रिक्वेस्ट पोर्टल के जरिए दे सकते हैं. यहां पर इसके लिए आपको पूरा तरीका बता रहे हैं. 
आपके Aadhaar से कितने सिम जारी हुए हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले TAFCOP की वेबसाइट पर जाना होगा. 
TAFCOP की वेबसाइट को आप https://tafcop.dgtelecom.gov.in पर एक्सेस कर सकते हैं.
वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको यहां पर मोबाइल नंबर देना होगा और ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट करनी होगी. 
आपको DoT की ओर एक OTP का मैसेज आएगा. इससे आप अपने साइन इन को वैलिडेट कर सकते हैं.
वैलिडेट हो जाने के बाद Aadhaar कार्ड से लिंक्ड सभी मोबाइल नंबर की लिस्ट पोर्टल आपको दिखा देगा.
जो नंबर यूज में नहीं है आप उसे बंद करने की रिक्वेस्ट भी यहां कर सकते हैं. ​आपको बता दें कि ये सर्विस फिलहाल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लिए ही है. आने वाले टाइम में इस बाकी के राज्यों के लिए भी जारी कर दिया जाएगा.  

Leave A Reply

Your email address will not be published.