Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

२९/३०नवम्बर रात्रि को बागोडा तहसील के धुम्बडिया गांव में हुएं पुजारी हत्याकांड में अभियुक्त अभी भी गिरफ्तारी से दूर हैं,यह बडा दुखद विषय हैं।

0 10

इस शांति प्रिय क्षैत्र में इस प्रकार के हादसे सामाजिक सोहार्द को बिगाडने की जबरदस्त साजिश लगती हैं।इस हादसे समस्त पुजारी वर्ग सहित आसपास के क्षैत्र मे दहशत बढ गई हैं।इस क्षैत्र के अधिकांश लोग बेरो-ढाणियों पर निवास करते हैं,कई प्रवासी बन्धुओं के परिवार अकेले खेतों में निवास करते हैं।
अतः पुलिस प्रशासन को गम्भीरता से जाँच कर हत्यारों को कठोर सजा दिलाई जाये व भविष्य में भी पुलिस थाना बागोडा जालोर जिले का सिमान्त क्षैत्र हैं, स्टाॅफ बढाया जाये व प्रतिदिन बीट काँस्टेबल एक बार अपने बीट क्षैत्र का निरीक्षण जरूर करें व रात्रि गस्त भी बढाई जायें, जो संदिग्ध दिखे उनसे कठोर पुछताछ की जाये।
पुलिस प्रशासन से यह भी मांग हैं कि ये फेरीवाले, कम्बल-कुर्सिया व भंगार बेचने वालों पर भी कडी नजर रखी जाये।
सम्बन्ध में आज विप्र फाउंडेशन द्वारा भीनमाल ब्लॉक में आज माननीय राज्यपाल महोदय के नाम उपखंड अधिकारी भीनमाल को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन जालोर के जिला महामंत्री दिनेशकुमार दवे, भीनमाल ब्लॉक संरक्षक जगदीशप्रसाद वैष्णव, जिला संरक्षक बद्रीनारायण गौड, अर्जुनप्रसाद बोहरा,पार्षद प्रवीण एम दवे, विष्णु वैष्णव, घेवरचंद पुरोहित, कुलदीपजकुलदीप याज्ञी, मनीष दवे सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.