Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

भीनमाल – दही हांडी फोड़ने के लिए गोविंदा की टोलिया आई बाल गोपाल कृष्ण ने सुंदर वेशभूषा पहनकर सभी का मन मोह लिया

0 68

ललीत हौंडा बौद्धिक भारत भीनमाल

भीनमाल – यूथ फॉर नेशन संस्था के बैनर तले हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष में दादेली बावड़ी पर गोपाल चौक में दही हांडी वह बाल गोपाल कृष्ण प्रतियोगिता मगलवार साम 5 बजे संस्था के मेंबरों के द्वारा प्रार्थना कर शुरुआत की आयोजन बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि भीनमाल थाना अधिकारी घेवर राम विजय राज बंजारा दलपत बंजारा पूर्व नगर पालिका वाइस चेयरमैन जरुपाराम माली सनातन धर्म संस्कृति के विक्रम सिंह आर्य डॉक्टर अक्षय बोहरा एडवोकेट निरंजन व्यास डॉक्टर अंकेश चौधरी भंवर सिंह राव जोरावर सिंह राव डॉक्टर करण चौधरी शंकर माहेश्वरी जगदीश सिंह राव जूठाराम सेन जबराराम सेन उत्तम दरजी सुरेश मीडिया विनोद जैन अशोक दिवाकर की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ इस दौरान कानों की टोलियां बनकर कार्यक्रम स्थल पर आई वह बाल गोपाल कृष्ण बड़े ही मनमोहक सुंदर वेशभूषा के साथ पहुंचे उनको देखने के लिए लोगों का हजुम माताएं बहने ने खूब ही निहारा विभिन्न टीमों ने पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ने में खूब ही मशक्कत व मेहनत की बाल गोपाल कृष्ण प्रतियोगिता में यह रहे -बाल गोपाल कृष्ण प्रतियोगिता में वयाश पुत्र सतीश वैष्णव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ध्रुव सुनील तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया फूलनती संपत राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तीनों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया
मटकी फोड़ प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने भाग लिया –प्रथम स्थान पर 25 सेकंड में दहीहंडी मटकी पीपा क्षत्रिय समाज भीनमाल के कानों ने फोड़ी जीने इनाम स्वरूप सभी मेंबरों को ट्रैकसूट दिया गया, द्वितीय स्थान पर 52 सेकंड में मटकी फोड़ी विजय तिलक टीम भीनमाल ने इनको इनाम स्वरूप सभी मेंबरों को हेलमेट प्रदान किया गया
तृतीय स्थान में 1 मिनट में मटकी फोड़ी ऑल एनिमल टीम भीनमाल के कानाओ इन्हें इनाम स्वरूप गिफ्ट हैंपर दिया गया।
इस कार्यक्रम वह प्रसादी के भामाशाह स्वर्गीय अनसी /देवी प्रेमाराम बंजारा – कार्यक्रम का मंच संचालन सतीश सेन वह किशोर सांखला ने किया वहीं पधारे हुए सभी अतिथियों का साफा व दुपट्टा पहना कर संस्था के पृथ्वीराज फुलवरिया ने किया

इस कार्यक्रम की एक झलक देखने के लिए हजारों की संख्या में माताएं बहने वह गणमान्य प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित रहे वही पुलिस प्रशासन के द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु माकूल व्यवस्थाओं का इंतजाम किया गया सतीश सेन किशोर सांखला पृथ्वीराज फुलवरिया चंदन सिंह राव रघुनंदन पारीक ललित होंडा सरवन सौंनगरा सुरेश नामां रमेश फुलवरिया प्रवीण फुलवरिया दिनेश जोशी मीठालाल सुदेशा प्रशांत त्रिवेदी सुनील तिवारी जगदीश वैष्णव अरविंद महेश्वरी मान रूपा राम चौधरी नारायण परमार महेंद्र फुलवरिया प्रदीप नगर सुरेंद्र सिंह नरेंद्र फुलवरिया महिपाल सेन निकेश नगर उम्मेंद जोशी प्रवीण सेन सागर सेन प्रशांत सेन करण बंजारा शाहित संस्था के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी ललित होंडा ने दी

Leave A Reply

Your email address will not be published.