Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

धामली गांव में किया पौधरोपण

0 121

नारायणलाल सैणचा बौद्धिक भारत बेंगलूरू

पाली : मारवाड जंक्शन तहसील के धामली गांव में खोखरा मामाजी की नाडी के पाल पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा आरएसएस धामली के स्वयंसेवको से पौधरोपण किया गया। तेनसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाली अमावश्य के अवसर पर अलग-अलग किस्म के पौधरोपण किया गया। इस दौरान नरेन्द्र दवे ने कहा कि दूषित वातावरण से मुक्ति पाने के लिए पौधरोपण ही एक मात्र उपाय है। क्षेत्र में मानव द्वारा की जा रही पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई ने मानव जीवन को खतरे में डाल दिया है। तरह तरह की बीमारियों को जन्म दिया है। वृक्ष हमारी संस्कति का अभिन्न अंग है।और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी का पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर तेजाराम चौधरी, डाॅ मनोहर, देदाराम मेवाड़ा, हेमसिंह, भंवर सिंह ने अपने हाथो से पौधरोपण कर प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने का संकल्प लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.