Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

क्लियर गाइडलाइन नही होने से 27 वर्षीय सेवा के बाद भी मोडिफाइड एसीपी के लिए तरशे कार्मिक – जेडी चारण

0 65

रमेश सुथार बौद्धिक भारत सिरोही

राजस्थान नर्सेज यूनियन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जीवत दान चारण ने एमएसीपी को लेकर निदेशक राकेश कुमार अराजपत्रित को ज्ञापन भेजा ,कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष चारण ने बताया है कि पहले 3 एसीपी लगती थी 9,18,27 पूर्वति सरकार ने एमएसीपी लागू की है जिसके तहत कर्मचारियों के 9,18,27 साल की सेवा होने पर उनका वेतनमान स्थिकरण पे लेवल पर किया जाता हैं जिसमे नर्सिंग अधिकारी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर L12 व 18 वर्ष पूर्ण होने पर L14 पे लेवल पर फिक्स किया जाता हैं लेकिन सीनियर नर्सिंग अधिकारी के 27 वर्ष के सेवाकाल होने पर कोनसे पे लेवल पर वेतनमान फिक्स किया जावे वो गाइडलाइन व आदेश जारी नहीं किया गया जिसकी वजह से पूरे राजस्थान में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी के वेतनमान फिक्स करने में गफलत बनी हुई है , जब स्थिकरण का प्रकरण बना कर लेखाधिकारी को भेजा जाता है तो वो आदेश का हवाला देकर अगले पे लेवल पर फिक्स नहीं कर रहे हैं आक्षेप लगा कर प्रकरण को वापस देज दिया जाता हैं , जिसमे संगठन ने मांग की है कि तुंरत क्लियर मार्गदर्शन भेज कर लेखाधिकारीयो को पाबंद कर 27 वर्षीय स्थिकरण करने का अनुरोध किया गया है जिससे हजारो वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी को राहत मिल सके , कई वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी तो सेवानिवृत्त होने के करीब हैं समस्या का समाधान नहीं होने से वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी तनाव में है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.