Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

आज रानीवाडा ब्लॉक के एक दिवसीय शारीरिक शिक्षकों की संगोष्टी आयोजन

0 49

रानीवाडा के ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री मान रविन्द्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षाअधिकारी श्री मान गजेंद्र कुमार जी देवासी की अध्यक्षता मे सम्पन्न की गई
संगोष्ठी मे हाल ही राज्य सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण ओलम्पिक 2021 पर शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सरकार कि मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों मे जो प्रतिभा छुपी है उनको मौका मिले ओर आगे आने का सबसे बडा मंच इससे बडीया कोई ओर नहीं हो सकता है इस पर गजेंद्र देवासी ने राजस्थान के शिक्षा मंत्री का भार व्यक्त करते बताया कि सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम से हर ग्राम पंचायत में से एक अच्छे खिलाड़ी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक जाने का अवसर मिलेगा, दिनेश वरड peeo झालेराकला ,कष्णकुमार rp ने खेलकूद को प्रत्येक दिन विधालय मे खेलाने पर बल दिया

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री मान विरदाराम बिश्नोई ने आगामी खेलों को सुसफल आयोजित करने ओर सभी को जिला कार्यकारणी मे एकजुटता से भाग लेने की बात की साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे चुकें वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बडगांव बिश्नोई कालूराम सियाग ने बताया कि ब्लॉक के प्रत्येक विधालय से ग्रामीण ओलंपिक 2021 मे टीम तेयार कर के भाग लेने का सुझाव व सभी का आभार व्यक्त किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.