Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने गरीब परिवारों को राशन सामग्री बांटी

0 37

भीनमाल- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 किलो मुक्त खाद्य उपलब्ध कराया जाता है । इस योजना का लाभ देश के 80 करोड लोगों को देने का लक्ष्य है । राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त यह 5 किलो अनाज निःशुल्क दिया जाता है । कोरोना संकट के चलते सरकार ने इस योजना की शुरुआत की इस योजना के तहत भाजपा ग्रामीण मंडल भीनमाल के खाण्डादेवल गांव में गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन किट वितरण किए गए । भाजपा भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी ने कहां की देश में कोरोना काल में उपजे संकट में गरीबों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा । इसलिए प्रधानमंत्री ने यह योजना को प्रारम्भ किया है । जिससे गरीबों का कल्याण हो सके । भाजपा जसवंतपुरा प्रधान विमला चौहान ने कहां की भाजपा सरकार समाज के हर उस व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने हेतु अग्रसर है । जो कि आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है । गरीब कल्याण योजना चला कर गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है । जो की बहुत नेक कार्य है । जिला परिषद सदस्य व जिला सहसंयोजक हरीश राणावत ने कहां कि केंद्र सरकार जन कल्याण हेतु बहुत योजनाएं चलाती है । जिसमें से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भी है । इस योजना से आज देश में लाखों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं । मंडल संयोजक सांवलाराम पुरोहित ने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रथम कोरोना काल में भी देश के गरीब परिवारों को भूखे नही सोने दिया उस समय भी गेहूँ, चावल, दाल, तेल सहित खाद्यपदार्थ उपलब्ध कराए थे। मंडल महामंत्री राव मदन सिंह कोड़िटा ने सभी अतिथियों व ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर मंडल संयोजक सांवलाराम जी पुरोहित सहसंयोजक गोपाल सिंह तवाव भाजपा ग्रामीण मंडल भीनमाल के नवनियुक्त किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष पुखराज दर्जी, वार्ड पंच भंवरा राम पुरोहित रमेश सिंह राव , शक्ति केंद्र संयोजक ईश्वर पुरोहित , सरपंच चेतन राम मेघवाल, छगनलाल पुरोहित, जबराराम पुरोहित हरि सिंह राजपूत, पर्बत सिंह राजपूत, करनाराम ,छगना राम ,बाबू राम भील, रूपा राम भील, कालूराम मेघवाल, जेठाराम रबारी ,केसाराम मेघवाल ,वसना राम पुरोहित, लाखाराम मेघवाल, मफाराम, जीतू राणा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

         महामंत्री 
    राव मदन सिंह कोड़िटा 
  भाजपा ग्रामीण मंडल भीनमाल 
 9828858200 ,9413821498

Leave A Reply

Your email address will not be published.