Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

उचित मूल्य दुकान बोबलवाडी तहसील राजपुर से माह जून का राशन नही मिलने पर एसडीएस ने किया निलंबित।

0 17

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत राजपुर

बड़वानी 29 जुलाई 2023/ग्राम बोबलवाडी के उपभोक्ताओं द्वारा माह जून 2023 का राशन नही मिलने की शिकायत जितेन्द्र पटेल एसडीएम राजपुर एवं क्षैत्रिय विधायक से की गई। जिसकी जांच श्रीमती लाली खराडी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजपुर द्वारा की गई । जांच में उचित मूल्य दुकान पर संचालित पीओएस मशीन में एवं गोदाम में रखे राशन का मिलान करने पर गेहॅू 36.23 क्विंटल, चावल 69.26 क्विंटल एवं शक्कर 14 किलो कम पायी गई तथा ग्राम के उपभोक्ताओं को माह जून 2023 का चावल वितरण नही किया जाना पाया गया। जिस पर एसडीएम राजपुर के द्वारा जय योगेश्वर स्व सहायता समूह बोबलवाडी की अध्यक्ष श्रीमती रेखा पति सखाराम, सचिव सुनिता पति कमल मण्डलोई व सहायक विक्रेता श्री अंकित पिता कमल सभी निवासी बोबलवाडी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। जिसका जवाब संतोष जनक नही पाये जाने पर प्रकरण में आदेश जारी कर योगेश्वर स्व सहायता समूह बोबलवाडी को आवंटित उचित मूल्य दुकान निलंबित करते हुए, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति ओझर के द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान भोरवाडा में आगामी आदेश तक के लिए आटैच की गई है तथा कम पायी गई सामग्री की वसूली शासकीय दर से 3.90 लाख रूपये अध्यक्ष, सचिव, एवं सेल्समेंन से करने की कार्यवाही की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.