नीरज रवि वर्मा बौद्धिक भारत सतना
मध्यप्रदेश सतना जिले के मैहर – सगमनिया में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक के द्वारा दुकान पर आग लगा दी गई वही पीड़ित सचिन सिंह के द्वारा बताया गया कि विगत दिनों पूर्व भी समान देने को लेकर आना पानी हुई थी जिसके बाद शिवम सिंह गौड़ के द्वारा विवादित स्थिति भी निर्मित की गई थी और जिसके बाद देर रात दुकान पर अचानक से आग लग गई जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि शिवम सिंह नामक व्यक्ति के द्वारा दुकान के आसपास आग लगाने का कार्य किया गया फिलहाल इस पूरे मामले पर मेहर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए संदेही शिवम सिंह गौड़ की तलाश शुरू कर दी वहीं इस आगजनी की घटना पर दुकानदार का भारी नुकसान हुआ और जिसकी वजह से दुकानदार काफी हद तक परेशान भी नजर आ रहा है दुकानदार का नाम सचिन सिंह है जो कि सोमवारी का निवासी है और सगमनिया में दुकान चलाने का कार्य करता था।
