Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

जरुरतमंद बच्चो को गर्मी से राहत देने के लिए चप्पल बांटे।

0 41

अशोककुमार चंदेल बौद्धिक भारत

देवगढ़ क्षेत्र के गांव कामला में अध्यापक नरेश लोहार मगवास झाड़ोल द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी में नंगे पैरो चलने को मजबूर जरूरतमंद छात्र छात्राओं और आम लोगो को गर्मी से राहत देने के लिए चलाए जा रहे मिशन चरण कमल के तहत स्थानीय गांव कामला के 100 जरुरतमंद बच्चो को भामाशाह शरद जुंजुनवाला,कोलकाता के सहयोग से समाज सेवी जसवंत लाल खटीक , भगवत सिंह चुंडावत द्वारा चप्पल वितरित किए गए,अध्यापक द्वारा अब तक 2000 से ज्यादा छात्र छात्राओं को रोज इस गर्मी में अलग अलग गावो में स्वयं जाकर और अपने प्रतिनिधि के माध्यम से चप्पल पहुंचाए जा रहे है ताकि कोई भी मासूम इस गर्मी में नंगे पैरो चलने को मजबूर न रहे ! समाज सेवी जसवंत लाल खटीक द्वारा भामाशाह तथा प्रेरक अध्यापक नरेश लोहार द्वारा चलाए जा रहे अभियान कि प्रसंशा करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की । इस कार्यक्रम में भगवत सिंह चुंडावत , रमेश नाथ योगी और ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.