नीरज रवि वर्मा बौद्धिक भारत सतना
चित्रकूट- मझगवां थाना क्षेत्र के मिचकुरिन घाटी में डिवाइडर के पास सड़क हादसा हुआ और एक बाइक और 407 वाहन की सीधे टक्कर हुई , या दुर्घटना इतनी भयंकर थी की हादसे में एक व्यक्ति की मौत एवं दो गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनको थाना वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां लाया गया , जिसमे दोनों घायलों को सतना जिला अस्पताल किया गया और आगे उपचार के लिए रेफर किया गयया।