Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सुदर्शन वाहिनी जुलवानिया द्वारा दिल्ली मे हुए साक्षी हत्याकांड के खिलाफ प्रधानमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन।

0 113

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत समाचार जुलवानिया

सुदर्शन वाहिनी जुलवानिया द्वारा आज थाना प्रभारी जी को माननीय प्रधानमंत्री व भारत सरकार के नाम ज्ञापन शोपा व मांग की है की दिल्ली में हत्याकांड रविवार को साहिल जो एक मुस्लिम लड़का है साहिल हिन्दू बनकर उसने 16 वर्ष की हिन्दू लड़की साक्षी को पहले लव जिहाद में फसाया फिर उसकी चाकू 20 से 25 बार सर पर व शरीर पर वार कर एवं सर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी साहिल को फासी की सजा जल्द दी जाए ऐसे भेडियो को ना तो कानून का डर है ना ही समाज का डर है ऐसे भेड़िये समाज मे केई जगह पर पनप रहे है साहिल को जल्द फाँसी पर लटकाया जाए जिससे ऐसे जेहादी मानसिकता वाले लोगो के हौसले बुलंद होने से पहले इनकी रूह कापे ताकि अन्य कोई हिन्दू बहन पर अत्याचार करने से पहले ये मुस्लिम जेहादी सोचने पर मजबूर होजाये यदि आज ऐसे भेडियो को बख्श दिया जाएगा तो आने वाले समय मे अन्य जेहादी मानसिकता वालो का प्रशाशन व शाशन से डर खत्म होजायेगा व इनके हौसले ओर भी ज्यादा बुलन्द होंगे यदि आप इन्हें कड़ी सजा नही दे पा रहे है तो हम हिन्दू संगठन के हवाले कर दिया जाए हम साहिल जैसे दरिंदो को सजा देने के लिए तैयार है जिसमे जुलवानिया राजपुर तहसील अध्य्क्ष आदित्य गुप्ता तहसील उपाध्यक्ष विनोद चावड़ा कमलेश,राज साहू,दीपक,संजय सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.