नीरज रवि वर्मा बौद्धिक भारत सतना
मध्य प्रदेश सतना जिला के भारत पोलियो मुक्त है लेकिन पोलियो कुछ देशों में अभी भी है और फिर लौट सकता है अपने बच्चों की सुरक्षा मैं कोई चूक न होने दे पोलियो की खुराक हर बार दिलाए पोलियो देश की जीत बनाएं रखने में योगदान जानकारी के लिए आशा, ए, एन ,एम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से मिले इसी के तहत आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड क्रमांक 8 उचेहरा में कार्यकर्ता आरती सारवगी जी के द्वारा 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।