Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

निजी चिकित्सक वर्ग हठधर्मिता छोड़ आमजन की पीड़ा को समझे –जेडी चारण

0 69

आज राजस्थान नर्सेज यूनियन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जीवत दान चारण ने अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन भेजकर निजी चिकित्सक वर्ग की समस्याओं के समाधान की मांग की है , कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष चारण ने बताया है कि पिछले कई दिनों से निजी अस्पताल के चिकित्सको के द्वारा हड़ताल व धरना प्रदर्शन किया जा रहा है , कारण के हाल ही में सरकार के द्वारा आमजन के लिए महत्वाकांक्षी योजना राइट टू हैल्थ बिल , स्वास्थ्य सबके लिए , स्वास्थ्य का अधिकार विधानसभा में सर्वसम्मति से पास किया गया है , जिसको लेकर निजी चिकित्सक अस्पताल की जगह सड़को पर है इस बिल के संदर्भ में जो भी संदेह , आपत्ति है उनको सरकार के द्वारा वार्तालाप कर समाधान करना चाहिए , इनकी बेमियादी हड़ताल से आमजनता को परेशानीयो से सामना करना पड़ रहा है निजी चिकित्सक वर्ग को भी हठधर्मिता छोड कर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना जो आमजन , ग़रीबो , पिछड़ों की पीड़ा हरने वाली है अपना बड़ा दिल रखकर सरकार के साथ वार्ता कर उचित समाधान की ओर बढ़ना चाहिए , जनता में भगवान के रूप में जो चिकित्सक की पहसान बनी हुई है उसको सार्थक करना चाहिए ,हर समस्या का समाधान हड़ताल से नहीं है चिकित्सक हो नर्सेज हो या पैरामेडिकल सभी किसी न किसी रूप में जीवन को बचाने में सहायक है जब जीवन बचाने वाले ही हठधर्मिता पर आ जाये तो जनता कहा जाएगी यह विचारणीय प्रश्न है , जनता में भगवान के रूप में जो पहचान बनी हुई है , उसको कोई आंच नहीं आये ये सुनिश्चित करना चाहिए , लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रदर्शन करना सबका अधिकार है निजी चिकित्सको पर प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज किया गया था जो अमानवीय व्यवहार की परिकाष्ठा है उन पुलिस कर्मियों पर भी सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए जहाँ आमजन, गरीब ,पीड़ित वर्गो की इस महत्वाकांक्षी योजना जिससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी राहत प्रदान होगी , आम नर्सेज सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना जो गरीबों की पीड़ा हरने वाली है के साथ है

Leave A Reply

Your email address will not be published.