Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

देवर देवरानी और सास ने विधवा बहू को बेरहमी से पीटा, ग्राम पालिया की घटना।

0 34

कमल मायला बौद्धिक भारत धार मध्य प्रदेश

नारियो का सम्म्मान एवं इज्जत का रक्षण भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का एक अहम् हिस्सा है भारत की पावन धरती पर नारी को देवी का दर्जा दिया गया है परन्तु कुछ सामाजिक हैवान नारी पर जुल्म और अत्याचार करते बाज नहीं आते ऐसी ही एक घटना मध्यप्रदेश के ग्राम पालिया तहसील देपालपुर जिला इंदौर से सामने आई जिसमे एक विधवा अपने ही परिवार की शिकार हुई इस घटना ने मानवता को शर्मसार किया। रजनी बाई बेवा श्यामा को उसी के देवर अजय एवं उसकी पत्नी राखी और उसकी सास बसंती बाई ने रजनी बाई को उसके घर में घुसकर बाल पकड़कर घर से बाहर घसीटते हुए लाए और घर के सामने बेरहमी से पीटा, रजनी बाई चिल्लाती रही मगर कोई छुड़वाने के लिए नहीं आया अक्सर देवर अजय शराब पीकर उसकी भाभी से आए दिन झगड़े करता रहता है रजनी बाई का कहना है कि उसके देवर अजय को वह करीब 270000 रुपए दे चुकी है रजनी बाई के पति के मौत के बाद जोरासी पंचायत से मिली थी वह भी उसके देवर अजय ने छीन ली रजनी बाई को कुटीर मिली थी जिसने रजनी बाई ने वहां ग्राम पालिया में मकान बनाया अब देवर देवरानी और सास उस मकान पर कब्जा करना चाहते हैं और रजनी बाई को गांव से निकाल देना चाहते हैं, रजनी बाई ने कल गौतमपुरा थाने पर जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई और शासन से न्याय के लिए गुहार लगते हुए अपने साथ हो रहे अत्याचार और मारपीट आपबीती घटना का बयान किया है, अब रजनी बाई शासन से न्याय चाहती है कि उसको उसके लालची देवर उसकी पत्नी राखी और उसकी सास बसंती बाई से न्याय दिलवाया जाए और उस का दिया हुआ पैसा उसे वापस दिलवाया जाए और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.