Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

गुजरात के सूरत.जिले में विराट बजरंग के कार्यकर्ता पहुचा रहे है प्रदेशभर में दवाई।

0 33

राजस्थान के पूरे प्रदेश में लम्पी नाम की घातक बीमारी कोहराम मचा रही है जिससे बहुत सी गौमाता इस बीमारी की चपेट में आ गयी है दुखी गौमाता को देखकर समाजसेवी जगदीश चंद बंजारा, विराट बजरंग दल राष्ट्रीय प्रचारक मंत्री मुकेश शर्मा एव अन्य सभी कार्यकर्ताओं के आग्रह से गौरक्षादल राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर बंजारा एव उनकी टीम सूरत में सुख दुख से साथी एव विप्र फाउंडेशन की तरह से बना रहे हेमोपेथीक की दवाई को रात दिन एक करके प्रदेश के हर क्षेत्र में पहुचा रहे है, अभी तक विराट बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की तरह से राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, जयपुर, भरतपुर, बारा, बूंदी, टोक, के जिलों में दवाई पहुचा चुके है जिस क्षेत्र में दवाई पहुची वहां पर 70 प्रतिशत गौमाता को दवाई से राहत मिली है, दवाई को पहुचाने में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर बंजारा सहित सभी गोसेवक मौजूद रहते है इस मौके पर जगदीश बंजारा, नेमाराम बंजारा, पूनाराम बंजारा, पूनम पालीवाल, रोहित बंजारा, मदन चौकीदार, शगंन गमेती उदयपुर, धर्मवीर बंजारा, हिमताराम बंजारा साथ में सूरत जिला अध्यक्ष मेघराज जी देव, किशन जी, प्रवीण जी, सुरेश जी जोशी सहित मोटी संख्या में कार्यकर्ता माजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.