Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

संस्कार युक्त शिक्षा विद्या भारती का अधिष्ठान _ राजपुरोहित

0 8

विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक सादड़ी में मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती काजल राजेश रांका ,अध्यक्ष गुमान चंद रांका, मुख्य वक्ता दुर्ग सिंह राजपुरोहित राष्ट्रीय संयोजक संस्कृति बोधऔर शारीरिक शिक्षा , विशिष्ट अतिथि कुमुद कावेडिया ,दीप्ति कावेडिया,अरविंद बोहरा ,दिनेश त्रिवेदी ,जिला सचिव चंदन सिंह राजपुरोहित, जीवराज माली, प्रभुदास वैष्णव, नारायण लोहार, ने मां भारती, ओम ,मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती काजल राजेश रांका ने ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था व शिक्षा के क्षेत्र में मोबाइल का ज्ञान वर्धक उपयोग के बारे में बताया , कुछ सावधानियां टीवी धारावाहिक , मोबाइल की बताई। मुख्य वक्ता- दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने शिक्षा के साथ संस्कार की महती आवश्यकता पर प्रकाश डाला,भोजन, भ्रमण,भवन,भजन के माध्यम से परिवार के संस्कार, संस्कृति, संस्कारमय शिक्षा व सेवा के बारे में बताया । गुमानचंद रांका ने विद्याभारती द्वारा दी जा रही शिक्षा को वर्तमान और भविष्य की आवश्यक शिक्षा बताया। कार्यक्रम में मंच संचालन उमा गौड ने किया। प्रतिवेदन प्रद्युमन सिंह ने प्रस्तुत किया व आभार मुकेश ने व्यक्त किया कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मालवीय ने आगामी कार्यक्रम व संस्कृति बोध परियोजना के बारे में मातृशक्ति को अवगत करवाया ।कार्यक्रम में संस्कृति बोध प्रश्न मंच का आयोजन अरुणा दीदी ने करवाया। जिसमें अनेकों माता- बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व पुरस्कार जीते ।मातृशक्ति सम्मेलन कार्यक्रम में सभी आचार्य बंधु भगिनी ने विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाला व सहयोग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.