तालुका विधिक सेवा समिति के अधीन पैन इंडिया अवेयरनेस कैंपेन के तहत विधिक जागरूकता शिविर आयोजित राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पैन इंडिया अवेयरनेस कैम्पेन के तहत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शरद तंवर के निर्देशन में कुशालपुरा गांव के नरेगा कार्य स्थल पर तालुका विधिक सेवा समिति भीनमाल के पैरा लीगल वालंटियर रेवाराम सेन द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजन किया गया. शिविर में पीएलवी ने निशुल्क विधिक सहायता कार्यक्रम की पात्रता, कोरोना से बचाव के उपाय, कोरोना टीकाकरण करवाने की बात कही साथ ही स्थाई लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी, महिला सशक्तिकरण तथा राज्य सरकार द्वारा महिला एवं बाल कल्याण के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. शिविर में बताया कि हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता चाहिए साथ ही अपने कर्तव्यों का पालन पर भी ध्यान देना चाहिए. दिसंबर माह के द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बताया कि लंबित समझौता योग्य प्रकरणों में लोग अभी से न्यायालय में उपस्थित होकर अपने प्रकरण लोक अदालत में रखवा सकते हैं. राजीनामा से मामला का निस्तारण समय की बचत करता है तथा आर्थिक खर्च भी बचाता है. शिविर में काफी तादाद में महिलाओं ने भाग लिया