अमृत महोत्सव के तहत अवेयरनेस कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक चेतना शिविर आयोजित राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री शरद तंवर के निर्देशानुसार आज शुक्रवार को भीनमाल मुख्यालय पर दो जगह कच्ची बस्तियों में अलग अलग विधिक चेतना शिविरों का आयोजन तालुका समिति के पैरा लीगल वालंटियर विजय कुमार दर्जी व रेवाराम सेन द्वारा किया गया. विजय कुमार ने पाऊओं की बस्ती में चेतना शिविर का आयोजन किया तथा रेवाराम ने मामाजी का थान क्षेत्र में जागरूकता शिविर का आयोजन किया. शिविर में पैरा लीगल वालंटियर्स ने उपस्थित लोगों को उनके बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही तथा बताया राज्य सरकार की ओर से छोटे बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की हुई है जिसका फायदा उन्हें उठाना चाहिए साथ ही बताया कि किसी प्रकार के लड़ाई झगड़े, बुरी आदतें जैसे नशे का सेवन नहीं करना चाहिए. यह बच्चों की पढ़ाई में बाधा डालते हैं अतः अपने बच्चों को ऐसे संस्कार देने चाहिए कि वे स्वयं के भविष्य का निर्माण कर सकें और अपने पैरों पर खड़े होकर दूसरों की सहायता कर सकें. पैरा लीगल वालंटियर्स ने बताया कि यदि किसी अपराध में किसी व्यक्ति के शरीर पर कोई बड़ी चोट लग जाती है तो इसके लिए राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत वे लाभ प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही जन उपयोगी सेवाओं की स्थाई लोक अदालत के बारे में जानकारी दी. लड़कियों की पढ़ाई पर ध्यान देने हेतु कहा गया तथा बताया कि हम जा रहते हैं वहां पर स्वच्छता रखनी चाहिए ताकि बीमारियां हमें परेशान ना कर सके. स्वस्थ रहने के लिए सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखना चाहिए जिससे कि अपना मन स्वस्थ रहें. स्वस्थ मन से ही व्यक्ति अपने कार्य को अच्छे ढंग से कर सकता है.शिविर में विभिन्न योजनाओं के पंपलेट वितरित किए गए. शिविर में कांतिलाल, लालाराम, हीराराम छगनलाल. ओंकार नाथ, रघुनाथ ठाकुर नाथ, प्रकाश नाथ सहित काफी संख्या में दोनों बस्तियों के लोगों ने भाग लिया.