संजय जायसवाल बौद्धिक भारत सेगांव
सेगांव- स्थानीय पुलिस द्वारा लोगों को सायबर ठगी से बचाने के लिए पूरे क्षैत्र व शासकीय विद्यालयों में सघन अभियान चलाया जा रहा है।इसी को लेकर सोमवार को चौकी प्रभारी भोजराज परमार ने अनुसूचित जाति सीनियर छात्रावास सेगांव पहुंचकर करीबन 40 छात्राओं और स्टाफ को साइबर सुरक्षा अभियान के तहत साइबर ठगी फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सअप हैकिंग ऑप्ट शेयर न करना अनजान लिंक पर न जाना डिजिटल अरेस्टिंग ओर नाबालिक लड़की के अपहरण न करने संबधी विस्तार से जानकारी दी गई । इस मौके पर छात्राओं द्वारा चौकी प्रभारी से प्रश्न भी पूछे गए। जिनका श्री परमार द्वारा शालीनता से जवाब दिया गया। इस दौरान छात्रवास अधिक्षीका अनिता चौहान व पुलिस आरक्षक सुनिता भी उपस्थित थे।
